Capital Subsidy for Mega Food Park sanctioned by Government of India under Pradhan Mantri Kishan Sampadda Yojana
कृपया फार्म भरने से पूर्व योजना से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा वाॅछित अभिलेख तैयार करा कर उसके आधार पर फार्म भरें। त्रुटिपूर्ण आवेदन तथा पूर्ण प्रविष्टियाॅ नहीं करने की स्थिति में आवेदन स्वीकार्य न होगा । इसके लिए स्वयं उद्यमी/आवेदनकर्ता का उत्तरदायित्त्व होगा।
प्रधान मंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मेगा फूड पार्क/एग्रो फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर हेतु अतिरिक्त पूंजी अनुदान हेतु वांछित अभिलेख।
(1) निर्धारित रूप पत्र (एनेक्जर-बी) पर पूर्ण अंकन सहित आवेदन पत्र।
(2) संस्था द्वारा स्वप्रमाणित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्तुत की गयी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी0पी0आर0)।
(3) बैंक/वित्तीय संस्था का टर्म लोन हेतु स्वीकृति पत्र।
(4) बैंक/वित्तीय संस्था द्वारा संस्था के प्रस्ताव (डी0पी0आर0) हेतु निर्गत अप्रेजल रिपोर्ट, जिसमें मेगा फूड पार्क में प्रस्तावित कार्यों की गणना का विवरण अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो।
(5) मेगा फूड पार्क हेतु किये गये निर्माण कार्य हेतु वस्तुवार मूल्यवार चार्टेड एकाउण्टेन्ट द्वारा प्रमाणित विवरण तथा इस आशय का प्रमाण-पत्र कि उनके द्वारा निर्माण कार्य से सम्बन्धित समस्त बिल वाउचरों को भली भाॅति परीक्षण कर लिया गया है और वह नियमानुसार ठीक हैं । (एनेक्जर-ए/2)
(6) मेगा फूड पार्क हेतु क्रय की गई मशीन उपकरणों का वस्तुवार मूल्यवार निर्धारित प्रारूप पर चार्टेड एकाउण्टेन्ट द्वारा प्रमाणित विवरण और इस आशय का प्रमाण-पत्र कि उनके द्वारा समस्त बिल वाउचर्स की अच्छी तरह जाॅच कर ली गई है और वह नियमानुसार ठीक हैं। बिलवार/बाउचरवार भुगतान चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित का विवरण। (एनेक्जर-ए/3)
(7) सी0पी0सी0 एवं पी0पी0सी0 हेतु निर्धारित प्रारूप पर चार्टर्ड इन्जीनियर (सिविल) द्वारा तकनीकी सिविल कार्य का मदवार एवं लागतवार (मूल बिल की प्रमाणित प्रति सहित) प्रमाणित विवरण। (एनेक्जर-ए/7)
(8) सी0पी0सी0 एवं पी0पी0सी0 हेतु निर्धारित प्रारूप पर चार्टर्ड इन्जीनियर (मेकैनिकल) द्वारा प्लान्ट-मशीनरी एवं स्पेयर पार्ट्स (मूल बिल की प्रमाणित प्रति सहित) का प्रमाणित विवरण। (एनेक्जर-ए/8)
(9) एस0पी0वी0 से सम्बन्धित सर्टीफिकेट ऑफ इनकार्पोरेशन, मेमोरेन्डम एण्ड आर्टिक्लस ऑफ एसोशिएसन और समिति का बाई-लाज इत्यादि।
(10) एस0पी0वी0 के आफिस बियरर/प्रोमोटर का स्वहस्ताक्षरित बायो-डाटा।
(11) चार्टेड एकाउण्टेन्ट द्वारा आडिटेड बैलेन्सशीट/नेटवर्थ हेतु सी0ए0 द्वारा प्रमाणित अभिलेख और वार्षिक प्रतिवेदन।
(12) सी0पी0सी0 एवं पी0पी0सी0 की लोकेशन एवं बिल्डिंग प्लान का सक्षम स्तर से अनुमोदित ब्लू प्रिन्ट।
(13) मेगा फूड पार्क हेतु एस0पी0वी0 के नाम भू-अभिलेख (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा में)।
(14) प्रस्तावित भूमि हेतु भू-उपयोग प्रमाण-पत्र।
(15) जल विधुत उपलब्धता हेतु स्थानीय निकाय/राजकीय प्राधिकरण से प्राप्त प्रमाण-पत्र।
(16) परियोजना स्थल के 100 किलो मीटर की परिधि में उपलब्ध में कच्चे माल सम्बन्धी विवरण जो कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो।
(17) बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज के सम्बन्ध में अभिलेख।
(18) ऐंकर इन्वेस्टमेन्ट इकाई सम्बन्धित पूर्ण विवरण।
(19) प्रधान मंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत स्वीकृत मेगा फूड पार्क इकाईयों हेतु स्वीकृत अनुदान धनराशि अवमुक्त करने के सापेक्ष संस्था द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को प्रस्तुत किये गये समस्त अभिलेखों की मंत्रालय द्वारा सत्यापित प्रतियां।
उपरोक्त समस्त अभिलेखो के साथ परियोजना प्रस्ताव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय 2 सप्रू मार्ग उद्यान भवन लखनऊ के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति प्रकोष्ठ मे विलम्बतम 20 कार्य दिवसो के भीतर प्राप्त कराना सुनिश्चित करे। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावो पर विचार नही किया जायेगा।